मेरठ, जनवरी 10 -- मवाना। तहसील सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ने एक जागरूकता गोष्ठी हुई। यह अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस गोष्ठी में तहसील क्षेत्र के प्रधानों, तहसील कर्मचारियों, अधिवक्ता और लेखपालों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। गोष्ठी में तहसीलदार निरंकार सिंह भी उपस्थित रहे। परिवहन विभाग के वरिष्ठ सहायक परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम ने उपस्थित लोगों को परिवहन नियमों, वाहन दस्तावेजों की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा उपायों और दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर भी जोर दिया। बताया कि कम दृश्यता के दौरान धीमी गति से...