देवरिया, नवम्बर 20 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। मौसम का मिजाज हर रोज बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बदली और ठंड हो जा रही है। गुरुवार को घने कोहरे की चादर में लिपटी सुबह आम जन को असहज कर गई। घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम रही। वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। दिन चढ़ने के साथ सूर्य के दर्शन तो हुए लेकिन धुंधलका दिन भर जारी रहा। कोहरे ने दिनचर्या को प्रभावित करने के साथ आवागमन में परेशानी खड़ी की। कोहरे के चलते वाहनों को दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। आसमान में छाए बादल और कोहरे के चलते लोगों को दिन भर ठंड का अहसास हुआ। मौसम में उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार को सुबह वातावरण में कोहरे की चादर तन गई। सुबह का नजारा रोज से हट कर था। 12 बजे के करीब कोहरे से छनकर निकली धूप के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। सुबह कोहरे के चलते सड़क पर सामने से आते वाहन दिख...