शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। घने कोहरे के चलते देर रात 33 केवीए विद्युत लाइन में फाल्ट आ जाने से पूरे शहर की बिजली पूरी रात गुल रही। रात करीब 11 बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच बिजली न होने से शहर की सड़कों पर अंधेरा छाया रहा। दरहसल गत शुक्रवार देर रात्रि शहर के झिंझाना रोड व मंडी फीडर से जुड़ी 33 केवीए लाइन में देर रात्रि घने कोहरे के कारण मॉश्चर (नमी) आ गई, जिससे अचानक फाल्ट हो गया। फाल्ट आने के साथ ही पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ठंड और कोहरे के बीच बिजली गुल होने से घरों में लगे हीटर, ब्लोअर सहित अन्य विद्युत उपकरण बंद हो गए, जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गईं। बिजली कटौती का असर शहर के कई प्रमुख मोहल्लों में देखने को मिला। जिसमें मो...