फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कोहरे के मौसम में सड़क किनारे खड़े वाहन हादसे का कारण बन जाते हैं। यदि समय रहते सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन नहीं हटाए गए तो इनकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शहर की सड़कों के किनारे खड़े वाहन कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं। सर्दी के मौसम में पड़ने वाला कोहरा वाहन चालकों के लिए जानलेवा होता है। यदि कोहरे के मौसम में सावधानियां न बरती जाएं तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घट जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह इस मौसम में दृश्यता का घटना होता है। दृश्यता घटने की वजह से तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों से भिड़ जाते हैं। पूर्व में भी शहर में इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर छोड़ देते हैं। पुलिस और हाईवे की टोल कंपनी की ओर से भी वाहनो...