शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- मदनापुर। थाना क्षेत्र के पीलीभीत-वेवर स्टेट हाईवे पर बरखेड़ा गांव के पास रविवार सुबह घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। दुर्घटना में डीसीएम चालक नाजिम अली गंभीर रूप से घायल हो गया। नाजिम अली निवासी रोशनबाग, थाना सिविल लाइंस, रामपुर बताया गया है और वही वाहन का मालिक भी है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनापुर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे में रोडवेज बस पर सवार दो यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।डीसीएम रामपुर से दहेज का सामान लेकर कानपुर जा रही थी, जबकि रोडवेज बस फर्रुखाबाद से बरेली की ओर जा रही थी। बरखेड़ा गांव के पास कोहरा बढ़ने से दृश्यता कम ...