मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। कोहरे में बुधवार को वाहन रेंगती रही। इस मौसम का पहला घना कोहरा बुधवार को लगा। सुबह में करीब 8 बजे तक वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चलाने को विवश थे। सुबह में कोहरे से ट्रेन और बसों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।आनंद विहार से जयनगर जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 4 घंटा, कोलकाता जयनगर स्पेशल करीब 3 घंटा,सियालदह से जयनगर जानेवाली गंगासागर एक्सप्रेस करीब आधा घंटा सहित कई पैसेंजर ट्रेनें भी सुबह में विलंब से चली। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूछताछ काउंटर पर यात्री ट्रेनों के आगमन की जानकारी ले रहे थे। कोहरा के कारण बसों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। सुबह में मधुबनी से पटना एवं पटना से मधुबनी आने वाली बसे कोहरा के कारण विलंब से पहुंची। बस चालकों ने बताया कि कोहरा का समय शुरू होने से सावध...