हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। नवम्बर माह में सर्द रात के साथ सड़कों पर आने वाले दिनों में कोहरा दस्तक देगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए एआरटीओ के द्वारा सभी वाहन स्वामियों को रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य मार्गो पर रिफ्लेक्टर की चेकिंग की जाएगी। साथ ही मार्गो पर दुर्घटनाओं में कमी के लिए सफेद पट्टी बनाई जा रही है। ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। हाथरस जिले की सड़कों पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहन डगर तय करते हैं। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। ब्लैक स्पॉट पर पर आने वाले दिनों में क्रिटिकल टीमें तैनात की जाएगी। इसके अलावा एआरटीओ स्तर से वाहन स्वामियों को रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए कहा है। साथ ही आगरा अलीगढ, मथुरा बरेली मार्ग पर एआरटीओ द्वारा चेकिंग भी की जा रही ह...