आगरा, दिसम्बर 27 -- कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए यातायात पुलिस ने सोरों न्यॉली शुगर मिल पर पहुंचकर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं बुग्गियों पर रेट्रोल रिफ्लेक्टर टेप लगवाए। यातायात के नियम तोड़ने पर 115 वाहनों के चलान काटे हैं। वाहन चालकों पर 1.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वाहन चालकों नियमों के पालन की जानकारी देकर जागरूक भी किया। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने न्यौली शुगर मिल पर पहुंचकर गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं बुग्गियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाई। ताकि कोहरे के समय में सड़क हादसे की दुर्घटना न हो। इसके बाद यातायात पुलिस ने शहर के कासगंज-सोरों मार्ग, राजकोल्ड तिराहा, बिलराम गेट चौराहे, बस स्टैंड, नदरई तिराहा, हजारा नहर बाईपास पर वाहनों की विशेष चेकिंग की। ...