नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ठंड के मौसम में कोहरे के दौरान यातायात प्रभावित होता है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों के सफर में विलंब नहीं हो इसके लिए यूपी रोडवेज ने तैयारी तेज कर दी है। कौशांबी और साहिबाबाद डिपो में सभी बसों पर ऑल वेदर बल्ब (फॉग लाइट), रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं। इससे कोहरे में हादसे की संभावना कम होती है। इसके साथ ही हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर, विद्युत वायरिंग और हार्न की गहन जांच की जा रही है। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि निगम मुख्यालय के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। अक्तूबर में परिवहन निगम ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए थे। अब ठंड बढ़ने लगी है। इस वजह से यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बसों की तकनीकी जांच के साथ खिड़कियों के श...