शामली, दिसम्बर 20 -- कांधला। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम स्थित श्मशान घाट के समीप घने कोहरे के बीच एक बेसहारा गोवंश अचानक कार के सामने आ गया। चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कार पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया। गांव नाला निवासी पप्पू किसी कार्य से अपनी कार से बड़ौत जा रहा था। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता काफी कमी थी। श्मशान घाट के पास अचानक एक गोवंश सड़क पर आ गया। चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर कार रोक ली और गोवंश को कोई चोट नहीं पहुंची। दुर्घटना टलने के बाद पप्पू ने राहत की सांस ली और अपनी मंजिल बड़ौत के लिए आगे बढ़ गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में कोहरे के मौसम में बेसहारा गोवंशों का सड़क पर आना आम बात है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। प्रशासन से अपील की जा रही है कि ऐसे ग...