लखनऊ, दिसम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। ठाकुरगंज में कोहरे के कारण छात्र की बाइक डिवाडर से टकरा गई। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे के समय छात्र ने हेलमेट पहन रखा था। फतेहपुर बाराबंकी निवासी शहबाज हुसैन बीए का छात्र था। वह लखनऊ में बसंकुंज क्षेत्र में साथी फैजान के साथ किराये पर रहकर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती संस्थान में मुफ्ती का कोर्स कर रहा था। रविवार सुबह करीब आठ बजे वह काम से निकला था। इसके बाद उसे परीक्षा देने जाना था। इस दौरान धुंध के चलते वह डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसका हेलमेट निकल गया और सिर डिवाइडर में टकरा गया। थानाधिकारी ठाकुरगंज ने बताया कि शहबाज को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया है कि बाइक कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई थी। छात्र की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ। पुलिस...