बांदा, दिसम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता कोहरे में बाइक आनियंत्रित होकर पुल से नहर में जा गिरी। इसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरो ने तोनो को बाहर निकाल लिया। एंबुलेस से तीनों को सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो दो लोगों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पन्ना जिला के दुर्गापुर निवासी 23वर्षीय अरूण सिंह पुत्र बाला सिंह रविवार की सुबह कचुरा गांव निवासी 10वर्षीय धीरेद्र पुत्र रामपाल और गिरंवा थाना क्षेत्र के पतरहा गांव निवासी 26 वर्षीय जीतू सिंह पुत्र रामशरण के साथ दुर्गापुर से बाइक में बैठकर पतरहा गांव जा रहे थे। तभी घने कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नहर में जा गिरी जिससे तीनों लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तीनों को नहर से बाहर निकाला। घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची...