हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई ,संवादाता। हरदोई शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते कोतवाली देहात क्षेत्र में अटवा गांव के पास तेज बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा गए। जिसमें दोनों साथी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हरदोई लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया गया है। दूसरे का इलाज चल रहा है। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मस्तीपुर खलीफा निवासी सुनील 32 वर्ष बाइक से गांव के अपने साथी जसविंदर उर्फ़ सानू 21 वर्ष के साथ बाइक पर गुरुवार की शाम करीब 8 बजे हरदोई आ रहा था। यहां पर सुनील की बहन गुड्डी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिन्हें देखने ही दोनों साथी जा रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र के अटवा गांव के पास तेज रफ्तार से बाइक घने कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दोनों गं...