अमरोहा, दिसम्बर 15 -- जोया। कोहरे में बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना डिडौली क्षेत्र के गांव दीपपुर की है। क्षेत्र के गांव दीपपुर निवासी गयूर अपने भतीजे आमिर के साथ बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार गांव के नजदीक पहुंचे तो रोड पर गांव निवासी अकबर की गन्ने की लदी ट्रैक्टर ट्राली रोड पर खड़ी थी। कोहरे में अनियंत्रित हुई बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची डिडौली पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कोतवाली में खड़ा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...