रुद्रपुर, जनवरी 15 -- किच्छा, संवाददाता। घने कोहरे में प्रधानाध्यापकों की कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे दो प्रधानाध्यापक घायल हो गए। उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हेमचंद जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर और प्रवीण कोरंगा राजकीय प्राथमिक विद्यालय राघव नगर में प्रधानाध्यापक हैं। गुरुवार को स्कूल के बच्चों की छुट्टी थी, लेकिन शिक्षकों को बुलाया गया था। सुबह हेमचंद जोशी और प्रवीण कोरंगा कार से स्कूल जा रहे थे। हेमचंद जोशी ने फोन पर बताया कि आनंदपुर रोड पर उनकी कार कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस कारण वह दोनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...