शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- कोहरे के कारण पिकअप गाड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे पिकअप चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल भिजवाया। मेरठ के गगोल निवासी अमन पिकअप गाड़ी से बुधवार की सुबह लखनऊ जा रहे थे। हाईवे पर नगरिया मोड़ के पास कोहरा होने के कारण ट्रक में पीछे से पिकअप घुस गई जिससे अमन के दोनों पैर गाड़ी में बुरी तरह फंस गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस एवं एनएचएआई टीम ने अमन को बाहर निकाला। शाहजहांपुर जिला अस्पताल से अमन को बरेली रेफर कर दिया गया। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...