पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। सत्संग में सीतापुर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोहरे में अनियंत्रित हुआ टेंपों सूखी पड़ी नहर में पलटने से चीखपुकार मच गई। करीब दस यात्रियों को चोटें आई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंच कर जांच की गई। दृश्यता प्रभावित होने से हादसा होने की संभावना व्यक्त की गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बाबा रामपाल के सत्संग में शामिल होने के लिए बरखेड़ा के श्रद्धालु टेंपों से सीतापुर जा रहे थे। बरखेड़ा हाइवे पर दौलतपुर पट्टी निवासी रामआसरे लाल ने बताया कि भोर में सुबह के वक्त कोहरा अधिक था। इस वजह से हादसा हो गया। टेंपो से सीतापुर में बाबा रामपाल के सत्संग में जाने के दौरान पिपरिया मन्डन और परेई के बीच हादसा हो गया। घना कोहरा होने से टेंपो सूखी नहर में पलट गया। चीख पुकार के बीच ग्र...