हाथरस, दिसम्बर 15 -- हाथरस, संवाददाता। घने कोहरे में जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर गांव बगुली के निकट तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के बरेली निवासी सात लोग घायल हुए। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला रामपुर के भाजपा मंडल महामंत्री ओविंद्र गंगवार परिवार के बरेली निवासी सुमन पत्नी मेघसिंह निवासी संजय नगर बरेली, आकाश पुत्र लान्या राय, मुन्नी देवी पत्नी महेंद्र पाल, रामनिवास पुत्र राजेंद्र, देव्यंती पत्नी दिनेश, सपना पत्नी योगेंद्र और अयांश पुत्र देपेश कार में सवार हो राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। रात को घना कोहरा होने के कारण कोतवाली मुरसान क्षेत्र के जयपुर-बरेली हाइवे पर गांव बगुली के निकट बरेली निवासी परिवार की कार को एक ...