रामपुर, दिसम्बर 17 -- घने कोहरे के कारण सुबह ग्राम सरकथल स्थित आईटीआई के पास टाटा मैजिक और बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक दूर जा गिरे और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ग्राम नखियाई स्वार निवासी लक्की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका साथी भी गंभीर रूप से जख्मी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टाटा मैजिक और बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसी दौरान लक्की के गांव के प्रधान चंचल मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने लक्की को अपने वाहन से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...