आगरा, जनवरी 3 -- जनपद में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच शीतलहर लोगों को ठिठुरन का एहसास करा रही है। कोहरे की वजह से शहर के जंक्शन स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को दिक्कतें बढ़ गई हैं। शनिवार को लखनऊ की ओर जाने वाली उदयपुर सिटी कवि गुरू एक्सप्रेस सात घंटे देरी से पहुंची। मथुरा से छपरा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे देरी से जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। सर्द मौसम में ट्रेनों के लेट होने का सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। ट्रेन पकड़ने के लिए सर्द मौसम में लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। शनिवार जनवरी माह में सबसे सर्द दिन रहा। दोपहर के समय अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी सात डिग्री से नीचे पहुंचने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। ...