हाथरस, दिसम्बर 27 -- कोहरे में देरी से आ रही हाथरस जंक्शन पर ट्रेन यात्री झेल रहे परेशानी -(A) कोहरे में देरी से आ रही हाथरस जंक्शन पर ट्रेन यात्री झेल रहे परेशानी हाथरस। दिसंबर माह में सर्दी के सितम का असर आमजन से लेकर ट्रेनों पर पड़ रहा है। इसका खामियांजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को हाथरस जंक्शन स्टेशन से गुजरने वाली कालका एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से हाथरस जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। इस कारण यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने के लिए देरी का सामना करना पड़ा। वहीं ट्रैक में फैक्चर को ध्यान में रखते हुए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। ताकि ट्रेनों का संचालन सुगम तरीके से हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...