रामपुर, दिसम्बर 22 -- सर्दी की दस्तक के साथ कोहरा छाने से परिवहन निगम इससे निपटने की तैयारी में लग गया है। कोहरे की वजह से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। बसों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप से बड़ा 'यू' लिखा जा रहा है। इससे कोहरे में बस के होने का अंदाजा लग जाएगा। अभी किसी भी बस स्टैंड पर रात्रिकालीन बस सेवा पर रोक नहीं लगी है। कोहरे की वजह से बसों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग जाता है। एक-दो दिन से सुबह और रात को कोहरा छाने लगा है। जयपुर,शामली, लखनऊ ,देहरादून,हरिद्वार और दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों के चालकों को कोहरे से ज्यादा दिक्कत होती है। इसलिए डिपो की 108 बसों पर आगे की तरफ सफेद और पीछे की तरफ लाल रंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है। इस टेप से बड़ा 'यू' लिखा जाएगा, जिससे कोहरे में आगे और पीछे से आने वाले वाहनों के चालकों को यह टेप दूर से ...