लखनऊ, दिसम्बर 19 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोहरे के चलते होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। सड़क प्रकाश व्यवस्था, रिफ्लेक्टर, पेट्रोलिंग और आपातकालीन सेवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डार्क स्पॉट्स को चिह्नित कर वहां तत्काल बेहतर इंतजाम किए जाएं। प्रशासन द्वारा जारी 'ट्रैवल गाइडलाइन' का कड़ाई से पालन कराया जाए। जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर घने कोहरे व कड़ाके की ठंड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से यात्रियों को लगातार जागरूक किया जाए। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने व ओवरस्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा ...