मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- मिर्जापुर। जिले के अहरौरा जमुई मार्ग पर स्थित सोनपुर घाटी में बुधवार की रात्रि कोहरे के कारण एक ट्रक चालक वाहन समेत पेड़ से भिड़ गया। इससे चालक घायल हो गया। वही वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। अहरौरा से जमुई की तरफ जा रहा ट्रक कोहरे के कारण दिखाई न पड़ने से रोड के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वही घायल चालक को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...