बरेली, दिसम्बर 13 -- फरीदपुर। द्वारिकेश चीनी मिल फ्लाईओवर पर घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर माद दी। हादसे में आशोका फोम फैक्ट्री के डायरेक्टर नीरज गोयल समेत कई कार सवार बाल-बाल बचे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। शुक्रवार सुबह घने कोहरे में वाहन धीमी गति में चल रहे थे। द्वारिकेश चीनी मिल फ्लाईओवर पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी दौरान बरेली की ओर से आए ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। वह तेज रफ्तार में ट्रक को दौड़ने लगा। लोगों ने शोर मचाकर ट्रक को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं रोका। इस दौरान ट्रक ने दो कारों को पीछे से टक्कर मार दी। इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। लोग वाहनों से उतरकर भाग निक...