मथुरा, दिसम्बर 15 -- घने कोहरे के चलते महावन और कोसीकलां क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर वाहन आपस में भिड़ गये। इसके चलते थार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये तो छह लोग मामूली चुटैल/घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से थार सवार दो गंभीर रूप से घायलों को उपचार को जिला चिकित्सालय भिजवाया तो मामूली घायलों को सीएचसी बलदेव और कोसीकलां में भर्ती कराया। इस दौरान बरेली हाइवे पर जाम के हालात हो गये। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकलवाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से रोड से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। शनिवार देर रात से ही वातावरण में कोहरे की चादर ने वातावरण को धुंधला कर दिया। इसके चलते वाहनों की गति थम सी गयी। रविवार सुबह करीब चार बजे महावन क्षेत्र में बरेली हाइवे पर चिंताहरण महादेव मंदिर के समीप र...