नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के साथ ही घने कोहरे (कुहासा) का दौर चल रहा है। प्रदेश के सबसे व्यस्त और हाई-स्पीड कॉरिडोर कहे जाने वाले यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इस समय दृश्यता (विजिबिलिटी) शून्य से 10 मीटर के बीच रह गई है। ऐसे में इन रास्तों पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है। कोहरे के दौरान छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार और यूपीडा ने कोहरे के मद्देनजर एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट भी 120 घटाकर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा भी कर दी है। अगर आप इन एक्सप्रेसवे पर सफर करने जा रहे हैं तो सुरक्षित रहने के लिए सामान्य होने वाली गलतियों से बचना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही यमुना, लखनऊ-आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर शुरू करने से पहले 'यूपीडा' या व...