हापुड़, दिसम्बर 3 -- हापुड़, संवाददाता। दिसंबर महीना शुरू हो चुका है और कुछ ही दिनों सफेद कोहरे की चादर से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होना शुरू हो जाएगा। ऐसे में सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर होगा। क्योंकि कोहरे की वजह से अधिकांश ट्रेनों का संचालन लेट होगा। लेकिन, अब रेलवे अधिकारियों ने कोहरे में संचालन प्रभावित नहीं होने के लिए पहल की है। कोहरे में फोग सेव डिवाइस को सभी लोको पायलट को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा स्टेशनों पर विजीबिल्टी टेस्ट आब्जेक्ट को भी लागू कर दिया गया है। कोहरा का दौर कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे परिवहन व्यवस्था पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। ट्रेनों पर कोहरे की मार सबसे अधिक होती है। कोहरे की वजह से रेलवे को ट्रेनों का संचालन या तो निरस्त करना पड़ता है या फिर ट्रेनें अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच...