लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। लखनऊ पीलीभीत रेल प्रखंड पर ट्रेनों की देरी के साथ ट्रेनों की जानकारी देने वाले एप ने भी खूब छकाया। गोमती एक्सप्रेस सहित संचालित सभी पैसेंजर ट्रेनें घंटों लेट रही। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को गोरखपुर से चलकर इज्जतनगर जानें वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन 8.45 की जगह लखीमपुर स्टेशन सुबह 11.21 बजे पहुंची। लखनऊ से मैलानी जानें वाली पैसेंजर ट्रेन 55084 लखीमपुर स्टेशन 11.21 की जगह 12.05 बजे पहुंची। इसके बाद इसे लखीमपुर से 12.52 पर चलाया गया। लखनऊ से पीलीभीत जानें वाली ट्रेन 55086 लखीमपुर स्टेशन लगभग एक बजे पहुंची। इसके बाद इसे आधा घंटा खड़ी रखा गया।मैलानी से लखनऊ जानें वाली ट्रेन भी लगभग एक घंटा देरी से चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...