सहरसा, जनवरी 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में घने कोहरे के बीच बुधवार शाम सोनबरसा-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 पर मुरली चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने देखा और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान रसलपुर पंचायत के फकीराचक गांव निवासी 30 वर्षीय मो मुरसीद आलम उर्फ नवीन के रूप में हुई है। वह सिमरी बख्तियारपुर में फल विक्रेता के रूप में काम करता है और बुधवार शाम करीब 8:30 बजे बाइक से घर लौट रहा था। घने कोहरे के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...