अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। भीषण कोहरे के बीच शुक्रवार सुबह जोया-अमरोहा मार्ग पर आरटीसी कैंपस जा रहे सिपाहियों से भरी पुलिस वैन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन में सवार पुलिसकर्मियों के बीच चीख-पुकार मच गई। अमरोहा देहात थाना पुलिस ने घायल तीन सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद एक सिपाही को छुट्टी दे दी गई जबकि पसलियां टूटने से दो सिपाहियों की हालत गंभीर बनी है। गौरतलब है कि नए पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए डिडौली कोतवाली क्षेत्र में बने आरटीसी कैंपस में हर शुक्रवार को परेड होती है। परेड का निरीक्षण खुद एसपी करते हैं। वहीं परेड पहले पुलिस लाइन में होती थी। ऐसे में थानों के साथ ही पुलिस लाइन से भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी आरटीसी कैंपस जाते हैं। लाइन से पुलिस वैन सिपाहियों क...