गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन। शहर में कई सड़कें बदहाल पड़ी हैं। जर्जर और खराब मार्ग लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। जीटी रोड, वजीराबाद रोड और लिंक रोड समेत कई प्रमुख सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे कोहरे के दौरान हादसों की आशंका कई गुना बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में कोहरा भी घना होता जा रहा है। बीते तीन दिन से सुबह और शाम शहर कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहता है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। ऐसी स्थिति में जर्जर सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के कई इलाकों की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं। मुख्य मार्ग जीटी रोड मोहननगर से अप्सरा बॉर्डर के बीच पूरी तरह से जर्जर है। यहां पूरे दिन यातायात बाधित रहता है। पीक आवर्स में जाम लगता है। इं...