बिजनौर, दिसम्बर 20 -- सर्दी के साथ बढ़ते कोहरे को देखते हुए यातायात पुलिस ने आमजन से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे सड़क हादसों की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में थोड़ी-सी सतर्कता न सिर्फ आपकी, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकती है। यातायात पुलिस ने बताया कि कोहरे में अधिकांश दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, गलत लाइट के इस्तेमाल और सुरक्षित दूरी न रखने के कारण होती हैं। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यातायात प्रभारी दरोगा रवि नैन का कहना है कि नियमों का पालन कराने के लिए लगातार चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसमें आमजन का सहयोग सबसे जरूरी है। कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय बरतें ये सावधानिया...