गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। कोहरे के चलते एक बार फिर हिंडन एयरपोर्ट की उड़ानें बाधित हो गई हैं। बुधवार को चेन्नई और पटना की उड़ान रद्द रही, जबकि बाकी उड़ानें भी आधे से पौन घंटे तक की देरी से चलीं। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई। सर्दियों में हिंडन एयरपोर्ट की करीब 60 फीसदी उड़ानें स्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। जल्दी सुबह की कोई भी उड़ान नहीं है। बावजूद इसके उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। बुधवार को इंडिगो की हिंडन से पटना जाने वाली उड़ान और चेन्नई से हिंडन आने वाली उड़ान रद्द रही। गाजियाबाद आने वाले यात्री चेन्नई में परेशान हुए, जबकि यहां से पटना जाने वाले यात्रियों को भी मुश्किल हुई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही यात्रियों को उड़ान रद्द होने की जानकारी मिल गई थी। इसके अलावा कई उड़ानों में दे...