पीलीभीत, दिसम्बर 17 -- पीलीभीत। घने कोहरे में मंगलवार रात करीब 12 बजे गन्ने से भरा ट्रक पीलीभीत पूरनपुर रोड पर पिपरिया कॉलोनी मोड़ के पास खराब हो गया था। ट्रक पूरनपुर से पीलीभीत की तरफ जा रहा था। चालक ने रोड की साइड में ट्रक को खड़ा कर दिया। थोड़ी देर बाद पूरनपुर की ओर से आ रही कार वाहन पीछे से ट्रक से जा टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इसके बाद रात तीन बजे पूरनपुर की ओर से आ रही पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस पीछे से ट्रक में घुस गई। बस में चालक ,परिचालक व सवारी सहित कुल पांच लोग मौजूद थे। हादसे में चालक ब्रह्म पुत्र अंगन लाल निवासी चिन्नोर थाना बरखेड़ा तथा उसमें बैठी सवारी आयुष शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी पीलीभीत को मामूली चोटे आई थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी गजरौला भिजवाया। था...