चित्रकूट, दिसम्बर 28 -- चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चकला राजरानी के पास रविवार सुबह घने कोहरे के दौरान भैसों से लदा डीसीएम सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गया। हादसे में 18 भैंसें मर गईं, जबकि आठ गंभीर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुपालन विभाग की टीम के साथ डीसीएम में फंसी भैंसों को बाहर निकाला। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से भाग निकला। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बांदा की तरफ से 35 भैंसें लादकर डीसीएम आ रहा था। चकला राजरानी के पास हाईवे किनारे डंपर खड़ा था। रविवार को सुबह करीब सात बजे कोहरा अधिक होने की वजह से तेज रफ्तार डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम चालक हादसे के बाद मौके से भाग निकला। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पशुपालन विभाग की टीम के साथ मिलक...