उरई, दिसम्बर 27 -- जालौन। कूलर लेकर आ रहा कंटेनर घने कोहरे के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर सहाव गांव के पास पलट गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सामान्य कराया। शनिवार सुबह कोहरे के बीच फरीदाबाद से कंटेनर कूलर लादकर कटनी की ओर जा रहा था। सुबह साढ़े सात बजे पड़कुला निवासी चालक योगेंद्र सिंह सेंगर छिरिया कट के समीप पहुंचा। यही से कुछ ही दूरी पर गांव था। चालक ने सोचा कुछ देर गांव में रूककर बाद में निकल जाएगा। उसने कंटेनर को छिरिया कट पर उतारकर गोहन की ओर चल दिया। जब सर्विस रोड पर सहाव के नजदीक कंटेनर लेकर पहुंचा तो कोहरे के चलते वह आगे मोड़ को नहीं देख सका और कंटेनर सर्विस रोड से उतरकर खेत में जाकर पलट गया। हादसे में चालक योगेंद्र सिंह बाल बाल बच गया। हादसे की सूचना जब छिरिया चौकी प्रभारी अजीत शर...