फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- थाना उत्तर व रामगढ़ क्षेत्र में चोरों ने चार खोखों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर वहां से नगदी तथा सामन चोरी कर लिया। दुकानदारों ने चोरी की तहरीर दी गई है। चोरों ने बुधवार की रात रामगढ़ के सैलई निवासी अजीत का पेट्रोल पंप के समीप खोखा है। चोरों ने रात को उनके खोखे का ताला तोड़ दिया। चोर वहां से 400 रुपये, नमकीन तथा बिस्कुट और अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी की दूसरी घटना ओवर ब्रज के नीचे हुई। थाना उत्तर के दयाल नगर निवासी भूरा का रैपुरा रोड के सामने ओवरब्रिज के नीचे एक होटल है। वहीं उसका एक खोखा रखा है। रात को वह खोखा की दुकान में सामान रख जाता है। वह रात को होटल बंद कर घर चला गया। देर रात चोरों ने खोखे का तख्ता निकाल गुल्लक और सामान ले गए। गुल्लक में लगभग 1800 रुपये बताए गए हैं। वह प्रातः दुकान खो...