गाज़ियाबाद, दिसम्बर 15 -- घटना में पांच लोग घायल हुए, पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी थानाक्षेत्र में इकला गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे में 12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन को पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। सड़क परस दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे थे। इसी बीच डासना से दादरी की ओर जा रही कुछ गाड़ियां तेज रफ्तार में आईं। इकला गांव के पास कोहरा अधिक होने के कारण अचानक ब्रेक लगने का सिलसिला शुरू हो गया। सामने का दृश्...