लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- रविवार सुबह हाईवे पर छाए घने कोहरे के बीच ट्रक और डीसीएम आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। डीडीएम का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह हादसा पसगवां थाना क्षेत्र के बरवर - जहानीखेड़ा रोड पर चंदीला गांव के पास हुआ। रविवार की सुबह भी घने कोहरे की चादर छाई हुई थी। इसी बीच बरवर और मकसूदपुर की ओर से आ रहे ट्रक और डीसीएम आमने-सामने टकरा गए। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में डीसीएम का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसे पसगवां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान मैगलगंज निवासी अमित पुत्र छोटे पंडित के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...