एटा, दिसम्बर 28 -- एटा, कोहरे में अलग-अलग जगह सड़क हादसों में दरोगा सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव तौसइया किसानन निवासी बलराम सिंह गर्भवती भाभी उपमा को दिखाने के लिए रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज आ रहे थे। भाभी को अस्पताल में छोड़कर दवा लेने जा रहे थे। सरौंठ बिजलीघर के पास सामने पहुंचे। वही पर कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आगरा रेफर कर दिया है। दूसरी तरफ बागवाला क्षेत्र के गांव नगला दुरिया निवासी 18 वर्षीय शिवम किसी कार्य से खेरूपुरा जा रहे थे रास्ते में गांव शेखूपुरा के पास बाइक फिसल गई। जिससे बाइकसवार घायल हो गए। जिन्हे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना मारहरा में तैनात एसआई नरेश चंद्र रविवार को शहर से ऑटो में ब...