लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- सोमवार की देर रात पलिया दुधवा रोड पर सिंगहिया तिराहे पर रखे एक बाइक मैकेनिक के खोखे में घने कोहरे के बीच अज्ञात वाहन में खोखे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खोखा सहित पानी टंकी के पास सरकारी नल को भी अपने आगोश में ले लिया और तोड़ता हुआ बाइक मैकेनिक की दुकान में जा घुसा। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सुबह जानकारी पर खोखा स्वामी दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि उनका खोखा बुरी तरीके से टूटा फूटा पड़ा है और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुर्घटना में वाहन किसका था जानकारी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...