हापुड़, जनवरी 26 -- इस साल गर्मी के मौसम में सब्जी का संकट खड़ा हो सकता है। ठंड व पाले का कहर सब्जियों पर टूटा है। देसी बैगन, टमाटर, हरी मिर्च, आलू, प्याज व लहसुन समेत अन्य सब्जियों के ज्यादातर पौधे पाले से खेत में ही खत्म हो रहे हैं। बंद गोभी की ग्रोथ थम गई है तो फूल गोभी में रोग लग गया है। सरसो में चैपा आ रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिन से ज्यादा धूप न निकलने से यह संकट उत्पन्न हुआ है। जनवरी माह में पड़े जबर्दस्त कोहरे व ठंड से सब्जियां भी अछूती नहीं रहीं। पिछले कई दिनों से जबरदस्त ठंड के साथ कोहरा व रात में पड़ रहे पाले की वजह से सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। पाला गिरने से अन्नदाता परेशान हैं। फसलों को ठंड व पाले के कारण खेत खलिहान पर गहरा प्रभाव पड़ा है। किसानों की मानें तो आलू, गोभी, और सरसो समेत कई फसलें बर्बाद हो र...