कानपुर, दिसम्बर 18 -- कोहरे में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कुछ बिंदु बताए गए है। इसमें अपनी लेन में चलें, ओवरटेकिंग न करने, वाहन की लाइट लो बीम पर रखने, दृश्यता बहुत कम होने पर लेन मार्किंग (सफेद पट्टी) के सहारे वाहन चलाने, फॉग लाइट और डी-फॉगर का प्रयोग करने, वाहन मोड़ने से पहले दाएं-बाएं इंडिकेटर का समय से प्रयोग करने, व्यवसायिक वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली में मानक के मुताबिक रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, इमरजेंसी में 112 और 108 टोल फ्री नम्बर डायल करने, एक वाहन से दूसरे वाहन के बीच उचित दूरी बनाए रखने, वाहन को पार्किंग या चिन्हित स्थल के अलावा कहीं और न रोकने, नींद, थकान और नशे की हालत में वाहन न चलाने, कोहरे में गाड़ी में म्यूजिक बंद रखने, मोबाईल का प्रयोग न करने की सलाह दी गई...