महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोहरे व ठंड से बीते दो माह दिसंबर व जनवरी में सड़क हादसों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। इसमें 48 लोगों की जान असमय चली गई। 65 लोग घायल हुए। इनमें से कई घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। हादसों में जान गंवाने वाले कई वाहन चालक हेल्मेट व सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। उन पर यातायात नियमों की अनदेखी भारी पड़ी। जिले में यातायात के लिए सबसे बड़ा नेटवर्क सड़कों का है। 80 फीसदी से अधिक लोग यातायात के लिए बस, कार, बाइक का इस्तेमाल करते हैं। ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ कार्रवाई भी करती रहती है। सड़क हादसों में बिना हेल्मेट बाइक चलाने में दुर्घटना में जान की जोखिम की संभावना अधिक रहती है। बाइक चलाते समय हेल्मेट को बढ़ावा देने के लिए ...