फतेहपुर, जनवरी 17 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। देर रात से ही छाए कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। सुबह के समय कई स्थानों पर दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई, जिसके चलते वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। कोहरे के कारण हाईवे पर सन्नाटा रहा। इक्का दुक्का वाहन ही फॉग लाइट के साथ रेंगते नजर आए। कुछ स्थानों पर छोटे-मोटे हादसे भी हुए, हालांकि कोई बड़ी जनहानि की सूचना नहीं है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने, ओवरटेक न करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। कोहरे के साथ-साथ सर्दी भी बढ़ गई है। ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सह...