नैनीताल, जुलाई 10 -- नैनीताल। नैनीताल में बदलते मौसम के बीच बारिश का दौर जारी है। रोजाना लग रहे कोहरे ने लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मरीजों की दिक्कतें भी बढ़ा दी है। जिला अस्पताल में सीओपीडी के 30 से 35 मरीज प्रतिदिन उपचार को पहुंच रहे हैं। बीडी पांडे जिला अस्पताल के चैस्ट फिजिशियन डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके पास उपचार के लिए रोज करीब 70 से 80 मरीज पहुंचते हैं। इनमें सीओपीडी की दिक्कत वाले 30 से 35 मरीज होते हैं। बताया कि कोहरे से इन मरीजों की दिक्कतें बढ़ने लगती हैं और सीने में जकड़न, सांस लेने में कठिनाई, खांसी और घरघराहट आदि की समस्या बढ़ने लगती है। कहा कि ऐसे मौसम में सीओपीडी के मरीजों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। कोहरे में ज्यादा देर तक बाहर न रहें। खान-पा...