हरदोई, दिसम्बर 16 -- हरदोई। घने कोहरे ने मंगलवार की सुबह जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहनों की रफ्तार थम गई। कई जगह यातायात धीमा रहा। वाहन रेंगते हुए चले। सर्द हवाओं और गलन ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। जरूरी काम से निकले लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। दोपहर बाद सिर्फ दो घंटे के लिए निकली धूप ने लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत दिलाई। घना कोहरा और धुंध छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर तक आसमान में धुंध बनी रही, जिससे दृश्यता 50 से 100 मीटर तक सिमट गई। खराब विजिबिलिटी से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई और सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। मौसम न खुलने से बाजार देर से खुले। मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों से कोहरे में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। दिन में कुछ समय के लिए गुनगुनी धूप से राहत मि...