मधुबनी, दिसम्बर 26 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। कोहरे ने शुक्रवार को वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। घने कोहरे के कारण सुबह में विजिबिलिटी पांच मीटर भी नहीं थी। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे तक लोगों ने गाड़ी लाइट जला कर चलाई। कोहरे का असर सबसे अधिक ट्रेन और बसों के परिचालन पर पड़ा। सुबह में पटना जाने वाली बसों की स्पीड काफी धीमी रही। वहीं स्वतंत्रता सेनानी सहित कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। नई दिल्ली से जयनगर जानेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से करीब 7 घंटे विलंब से मधुबनी पहंुचने की संभावना बतायी गई। विलंब से आने के बाद भी ये ट्रेन हर दिन जयनगर से समय से खुलती है। आरा से जयनगर जानेवाली 3225 इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से मधुबनी पहुंची। वहीं समस्त...