बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के छावनी क्षेत्र स्थित राम जानकी मार्ग पर सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सड़क पर गुजरने वाले वाहन रफ्तार धीमी कर लाइटें जलाकर चलने को मजबूर रहे। कम दूरी तक ही दिखाई देने के कारण कहीं-कहीं वाहनों की कतारें लग गईं। बाइक सवारों को कोहरे और ठंडी हवाओं का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ा। सड़क पर फिसलन और नमी के चलते कई जगह बाइक सवारों ने वाहनों को रोककर चाय की दुकानों पर चाय पीते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन सोमवार को घना कोहरा अचानक छा जाने से आमजन की परेशानी और बढ़ गई। कोहरे की वजह से स्कूली बच्चों और दैनिक यात्रियों को भी दिक्कतें ह...